
देवघर में उत्पाद विभाग द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में शराब बनाने के सामान और अन्य सामग्री जप्त की गई है। देवघर उत्पाद अधीक्षक के हवाले से दी गई जानकारी के अनुसार निर्देशानुसार दिनांक 12/05/2025 की संध्या मधुपुर थाना अंतर्गत कलाम चौक,धमना फाटक के पास एक यात्री बस (सोना ट्रेवल्स – JH15AC 3674) को रोक कर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उक्त यात्री बस से 06 गैलन में डेनीचर्ड स्पिरिट और एक प्लास्टिक बोरा में शराब बोतल का ढक्कन, शराब बोतल का स्टिकर सहित उत्पाद आसंजक बरामद किया गया।बरामदगी उपरांत यात्रियों की निशानदेही पर 03 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है जिनकी संलिप्तता की पुष्टि उपरांत दिनांक 13/05/2025 को तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जब्त किए गए सामानों का विवरण निम्न प्रकार है:-
1.अवैध स्पिरिट:- 210 लीटर
2.अवैध ढक्कन :- 300 पीस
3.स्टीकर :- 300 पीस
4.उत्पाद आसंजक(Hologram) :- 500 पीस
मामले में गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम:-
1.श्याम झा 2.मनोज कुमार पांडे 3.निलेश कुमार सिंह