

रविवार सुबह लेबेरिया का एक मालवाहक जहाज MSC Elsa 3 केरल तट से कुछ ही दूर समुद्र में डूब गया।कार्गो के एक भाग में अचानक पानी भरने से यह दुर्घटना हुई बताई जा रही है।जानकारी मिलते ही इंडियन कोस्ट गार्ड द्वारा बचाव कार्य शुरू किया गया।
मेडिटेरेनियन शिपिंग कंपनी (MSC) का 184 मीटर लंबा यह मालवाहक जहाज विझिंजम पोर्ट से चल कर कोच्चि पहुंचने वाला था तभी काफी खराब मौसम के कारण एक तरफ झुकने लगा। मदद की गुहार पर इंडियन कोस्ट गार्ड ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।24 में से 21 क्रू सदस्यों को तुरंत जहाज से रेस्क्यू किया गया।
यह जहाज कोच्चि पोर्ट से तकरीबन 38 नॉटिकल मील दूर समुद्र में डूब गया।जहाज के सैकड़ों कंटेनर्स अरेबियन सागर में बह गए।बताया जा रहा है कि इनमें से कई कंटेनर्स में कई खतरनाक केमिकल्स थे जिनसे केरल के समुद्री किनारे में पर्यावरण का खतरा उत्पन्न हो सकता है।
फ्लोटिंग कंटेनर्स से उत्पन्न होने वाले पर्यावरण के खतरे को देखते हुए केरल के मुख्य सचिव ने एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।उधर कोस्ट गार्ड द्वारा भी अपने स्तर से कंटेनर्स के केमिकल के पानी में मिलने से होने वाले नुकसान का जायजा लिया जा रहा है।