
गुरुवार को जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिला में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक जवान के शहीद होने की खबर है।छत्रू के शिंगपोरा इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी पर सेना द्वारा ऑपरेशन शुरू किया गया था।दोनों ओर से गोलीबारी चल रही थी, आतंकवादियों को घेरने की कोशिश की जा रही थी।इसी क्रम में सेना के एक जवान को गोली लग गई जिन्हे काफी प्रयास के बाद भी बचाया नहीं जा सका।भारतीय सेना के White Knight Corp ने X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।भारतीय सेना के अनुसार क्षेत्र में अतिरिक्त बल को तैनात किया गया है और अतांकवादियों को मार गिराने के लिए ऑपरेशन और तेज़ कर दिया गया है।
भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के Special Operation Group द्वारा छत्रु के सिंगपोरा क्षेत्र में यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है।