

देवघर के उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई है कि राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, झारखण्ड, राँची द्वारा भूमि अभिलेख प्रबंधन प्रणाली को अधिक डिजिटल और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से झारभूमि पोर्टल (https://jharbhoomi jharkhand.gov.in) पर एक नई QR कोड आधारित ऑनलाइन लगान भुगतान सुविधा की शुरुआत की गई है. सरकार की यह पहल नागरिकों के लिए भूमि अभिलेख की जानकारी प्राप्त करने और ऑनलाइन लगान भुगतान को सरल बनाने में मददगार साबित होगा.
सुविधा के प्रमुख विवरण इस प्रकार हैं:
- रजिस्टर-11 पृष्ठ पर QR कोड:
QR कोड स्कैन करने पर नागरिकों के लिए निम्नलिखित विकल्प उपलब्ध होंगे:
रजिस्टर-11 देखें
लगान का भुगतान करें
- नामांतरण शुद्धि पत्र पर QR कोड:
इस QR कोड को स्कैन करने पर नागरिकों को निम्नलिखित विकल्प प्राप्त होंगे :
नामांतरण शुद्धि पत्र देखें
लगान का भुगतान करें
QR कोड को स्कैन करने के उपरांत, नागरिक सीधे ऑनलाइन लगान भुगतान पृष्ठ घर पहुँच सकते हैं, जहाँ वे डिजिटल माध्यम से सुरक्षित तरीके से अपना भुगतान कर रसीद प्राप्त कर सकते हैं.अपनी जमीन संबंधी दस्तावेज की जानकारी हासिल करने के लिए लोगों को सरकारी दफ्तर का अनावश्यक चक्कर काटना पड़ता था, साथ ही लगान भुगतान में भी कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. इससे अब लोगों को निजात मिल पाएगा.