
देवघर उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई है कि आज दिनांक 08.05.2025 को बाबा मंदिर प्रांगण स्थित 18 दानपात्र को मंदिर प्रशासन की देखरेख में खोला गया।साथ ही गिनती के पश्चात दानपात्र से कुल 15,45,606 रुपए के अलावा
नेपाली नगद – 4935

सिंगापुर डॉलर – 10, यूएई 10 दिरहम दान स्वरूप प्राप्त हुआ।मंदिर के दान पात्र को कड़ी सुरक्षा के बीच खोला गया।पात्र से निकले पैसे को गिनती के लिए मंदिर प्रशासनिक भवन में रखा गया है।गौरतलब है कि समय समय पर सभी मंदिर स्थित दान पेटी को खोल कर गिनती की जाती है।मंदिर की आय का यह भी बड़ा स्रोत है।