
राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना
झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों की सुविधा हेतु जिले के सभी प्रखण्डों के पंचायत भवन में कैम्प का आयोजन दिनांक- 01.05.2025 से 07.05.2025 तक किया जा रहा है जहां पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक कैम्प के माध्यम से झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के आधार सीडिंग का कार्य किया जायेगा.इसके अलावे जिला के संबंधित अधिकारियों एवं सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को पूर्व में ही कैम्प के सफल संचालन को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया है, ताकि कैम्प के दौरान आमजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
जागरूकता रथ के माध्यम से पंचयात भवनों में लगने वाले इस कैम्प की जानकारी आमजनों को दी जा रही है.
इस कैम्प में झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के इन लाभुकों के आधार सीडिंग का कार्य किया जाएगा.

पंचायतों में आयोजित होने वाले इस कैंप में वैसे लाभुकों को आने की आवश्यकता नही है जिन्हें दिनांक 12.03.2025 के पूर्व सम्मान राशि प्राप्त हुई है।

इसके अलावा कैम्प में उन लाभुकों के बैंक खाते से आधार सीडिंग किए जाएंगे जिन्हें दिनांक 12.03.2025 के बाद सम्मान राशि प्राप्त हुई हैं. सरकारी निर्देश के अनुसार योजना के लाभुकों को अप्रैल-2025 से केवल आधार लिंक्ड सिंगल बैंक खाता के माध्यम से ही सम्मान राशि का भुगतान किया जाना है।