
देवघर उपायुक्त की स्वीकृति पश्चात जिले में अबुआ आवास योजना के सुयोग्य लाभुकों के बीच किस्त की 4 करोड़23 लाख 60 हजार की (42360000) राशि प्रदान की गई।गौरतलब है कि अबूवा आवास योजना राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना है।इस कड़ी में वितीय वर्ष 2023-24 के लिए देवघर जिला अंतर्गत द्वितीय किस्त में नये एवं लंबित रहे लाभुकों को प्रखंडवार इस तरह राशि प्रदान की गई-
देवघर प्रखण्ड में 21, देवीपुर 09, मधुपुर 09, मारगोमुण्डा 02, मोहनपुर 13, पालोजोरी 17, सारठ 20, सारवां 04 एवं सोनारायठाढ़ी 04 लाभुकों(कुल 99)लाभुकों के बीच 49 लाख 50 हजार रूपये नव भुगतान हेतु राशि विमुक्त की गई।उक्त योजना (वित्तीय वर्ष 2023-24) में तृतीय किस्त हेतु देवघर प्रखण्ड में 38, देवीपुर 24, करौं 51, मधुपुर 15, मारगोमुण्डा 07, मोहनपुर 38, पालोजोरी 48, सारठ 09, सारवां 10 एवं सोनारायठाढ़ी 08 लाभुकों (कुल 248)लाभुकों के लिए 2 करोड़ 48 लाख (24800000)रूपये नव भुगतान राशि विमुक्त की गई।इसी प्रकार योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में चतुर्थ किस्त हेतु देवीपुर 02, करौं 06, मारगोमुण्डा 11, एवं मोहनपुर 114 लाभुकों (कुल 133 लाभुकों के लिए 26 लाख 60 हजार (2660000 )रूपये नव भुगतान राशि विमुक्त की गई।
इसके अलावे योजना के वितीय वर्ष 2024-25 में देवघर जिला अंतर्गत द्वितीय किस्त में नये एवं लंबित रहे लाभुकों- देवीपुर प्रखंड में 48, मारगोमुण्डा 26, मोहनपुर 64, पालोजोरी 28, एवं सोनारायठाढ़ी 14 लाभुकों (कुल 180 ) के लिए 90 लाख (9000000)रूपये की राशि अबुआ आवास योजना के लिए विमुक्त की गई।
गौरतलब है कि अबुआ आवास योजना झारखण्ड सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है, जिसके तहत गरीब वर्ग के लोगों या जिनके पास रहने के लिए पक्का घर नहीं है,उनको तीन कमरे के निर्माण के लिए 2.00 लाख रूपये की राशि किस्तवार प्रदान की जाती है। ज्ञात हो कि अबुजा आवास योजना का मुख्य उद्देश्य झारखंड के गरीब और बेघर नागरिकों को पक्का घर उपलब्ध कराना है।