

यातायात नियमों का उल्लंघन करने के साथ बेतरतीब तरिके से चौक-चौराहे से बड़े वाहनों के संचालन को लेकर सघन जांच अभियान जिला परिवहन पदाधिकारी की अगुवाई में चलाया जा रहा है।इस कड़ी में आज चकाई मोड़, जसीडीह से तीन एवं कुंडा मोड़ से दो बस को जब्त किया गया है।गौरतलब है कि जिले में बाघमारा स्तिथ इंटर स्टेट बस टर्मिनल (ISBT) से बसों का संचालन पूर्ण रूप से किया जा रहा हैं। ऐसे में इंटर स्टेट बस टर्मिनल से बसों के संचालन के नाम पर अव्यवस्थित तरिके से चौक-चौराहों से गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है।ऐसे में आज के जांच अभियान में नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल पांच बसों (JH-15M 7951, JH15S5033, JH15H6357, JH04F 0763) को जब्त किया गया। जिला प्रशासन द्वारा बाघमारा स्थित इंटर स्टेट बस टर्मिनल से ही बसों का संचालन करने के आदेश दिए गए हैं। बस चालकों द्वारा आदेश का उलंघन किया जाता रहा है।
