

देश की पांच IIT के बुनियादी ढांचे में परिवर्तन कर इनकी सीट बढ़ाने और फैकल्टी के स्तर में सुधार करने के निर्णय लिए गए है।बुधवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्री परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। IIT तिरुपति,IIT पलक्कड़,IIT भिलाई ,IIT जम्मू और IIT धारवाड़ में अगले चार वर्षों में कुल 6500 सीटों की बढ़ोत्तरी की जाएगी।यहां की वर्तमान की सीट में पहले वर्ष में 1364 छात्र, दूसरे वर्ष 1738, तीसरे वर्ष 1767 और चौथे वर्ष 1707 सीट की बढ़ोत्तरी की जाएगी।सीटों की संख्या में यह वृद्धि ग्रेजुएट,पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी प्रोग्राम के लिए की गई है।इस परिवर्तन के बाद इन पांचों IITs में वर्तमान सीटों की संख्या 7111 से बढ़ कर 13,687 हो जाएगी।
गौरतलब है कि इन पांचों IITs में अतिरिक्त 6500 सीटों की संख्या बढ़ाने की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा फरवरी के बजट भाषण में की गई थी।
इन पांचों IITs में प्रोफेसर के 130 अतिरिक्त पद सृजित करने का भी निर्णय लिया गया है। अगले चार वर्षो यानि वर्ष 2028-29 तक इन पांचों IITs के इस विस्तार कार्यक्रम पर ₹11,828 करोड़ की राशि खर्च होने का अनुमान है।उन्नयन किए जाने वाले सभी पांचों IITs थर्ड जेनेरेशन संस्थान है अर्थात इनकी स्थापना 2014 के बाद हुई है।