

देवघर उपायुक्त विशाल सागर की अनुमति से जिले में आपदा से बचाव हेतु एनडीआरएफ द्वारा आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन लगातार किया जा रहा है।इस कड़ी में आज दिनांक-23.05.2025 को देवघर प्रखण्ड सभागार में एनडीआरएफ की टीम ने विभिन्न प्रकार के आपदा से निपटने के लिए प्रखंडकर्मियों समेत अन्य लोगों को प्रशिक्षण दिया।इस दौरान एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर ने प्रखंड कर्मियों को विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक आपदा से राहत एवं बचाव के तौर तरीकों से अवगत कराया।साथ ही रक्तस्राव को नियंत्रित करने, सीपीआर, सर्पदंश, हृदय रोग, सड़क सुरक्षा के दौरान शारीरिक क्षति से संबंधित बचाव की भी जानकारी दी गयी।इसके अलावा आगजनी से बचाव, घायलों का प्राथमिक उपचार करना, घायल व्यक्ति की ब्लीडिंग को रोकना, चोटों को स्टेबलाइज करने के अलावा हृदय घात, बाढ़ और गहरे पानी में डूबने जैसी आपदाओं से बचने के कई तरीके बताए गए। भारत सरकार के गृह मंत्रालय की पहल पर शुरू किए गए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूकता बढ़ाना और लोगों को आपदाओं से निपटने के लिए तैयार करना है।स्थानीय लोग बढ़-चढ़ कर शिविर में शामिल हो रहे हैं और प्रशिक्षण का लाभ ले रहे हैं।
