
देवघर में बढ़ती गर्मी में पेयजल की समस्या से निजात पाने के लिए जिला प्रशासन गंभीर हुआ है. खास कर जिला के मधुपुर अनुमंडल में अभी से यह बड़ी समस्या बन कर नजर आने लगी है. इसके मद्देनजर देवघर उपायुक्त विशाल सागर द्वारा मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र अन्तर्गत आमजनों की सुविधा एवं निर्वाध रूप से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ चापानलों एवं जलमीनारों की मरम्मति हेतु 5,00,000 (पांच लाख) रूपये की राशि कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल मधुपुर को उपलब्ध कराई गई है. इस राशि से मधुपुर अनुमंडल अन्तर्गत मधुपुर, सारठ, मारगोमुण्डा, करौं एवं पालोजोरी प्रखंडों में अधिष्ठापित सभी चापानलों एवं जल मिनारों को दुरूस्त किया जाएगा. उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर सभी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.