

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने IMF से पाकिस्तान को 1 बिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता देने के फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है।रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को किसी तरह की आर्थिक सहायता परोक्ष रूप से आतंकवाद को आर्थिक सहायता देने के समान है।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुजरात के कच्छ जिला अन्तर्गत भुज एयर फोर्स स्टेशन में सैन्य अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।रक्षा मंत्री इससे पहले गुरुवार को श्रीनगर के बादामी बाग कैंटोनमेंट के दौरा पर थे।
उन्होंने कहा कि IMF जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्था की फंडिंग में हमारे देश के का भी योगदान होता है ऐसे में इस फंड को प्रत्यक्ष या परोक्ष तौर पर अतांकवाद के लिए इस्तेमाल होना देना कही से उचित नहीं है।रक्षा मंत्री ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस हमारे देश की सुरक्षा नीति का मूल सिद्धांत है।उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा IMF की सहायता राशि का लश्कर ए तैयबा और जैशे मोहम्मद जैसी अतंकवादी संगठनों को मदद पहुंचाने में इस्तेमाल किया जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर दुनिया के लिए बड़ा संदेश है कि हम अतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कभी भी कदम पीछे नहीं हटा सकते हैं।उन्होंने कहा कि अतांकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर एक ट्रेलर था और जरूरत पड़ी तो पूरा पिक्चर भी दिखाने हमारी सेना तैयार है।