
सुप्रीम कोर्ट में वक्फ संशोधन कानून 2025 की वैधानिकता पर सुनवाई फिलहाल टल गई है।अगली सुनवाई नए CJI BR Gawai की अध्यक्षता वाले बेंच द्वारा 15 मई को होगी।
आज मामले पर सुनवाई शुरू करते हुए मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने कहा कि चूंकि अगली 13 मई को वो सेवानिवृत हो रहे हैं ऐसे में किसी तरह का अंतरिम आदेश पारित करना मुनासिब नहीं होगा। बेंच ने कहा कि वर्तमान मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना के कार्यकाल के कुछ ही दिन शेष रहने के कारण मामले की सुनवाई उचित नहीं होगी। बेंच के अनुसार नए मुख्य न्यायाधीश के बेंच में मामले की सुनवाई अब 15 को की जाएगी।