
ऋषभ पंत को उप कप्तान की जिम्मेवारी सारे अटकलों को विराम देते हुए भारतीय क्रिकेट चयनकर्ताओं ने 25 वर्षीय शुभमन गिल को भारतीय टीम का नया कप्तान बनाया है।वहीं ऋषभ पंत को उपकप्तान की जिम्मेवारी सौंपी गई है। भारतीय टीम अगले माह 20 तारीख से शुरू हो रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने इंग्लैंड जा रही है।18 सदस्यीय टीम में कई नए चेहरे को जगह दी गई है।भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित आगरकर ने टीम की घोषणा की।