
हैदराबाद में एक रिहायशी सह व्यवसायिक भवन में आज सुबह आग लगने से 16 लोगों की मौत हो गई जबकि घटना में 10 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।पुराने हैदराबाद के ऐतिहासिक चारमीनार से सटे गुलज़ार हाउस में आग लगने की यह घटना हुई है।सूत्रों के अनुसार सुबह लगभग 6.30 बजे अचानक भवन में आग की लपटें उठने लगी।आग भवन के निचले भाग में स्थित ज्वेलरी के शोरूम में लगी और देखते ही देखते आग ने पूरी बिल्डिंग को अपने चपेट में ले लिया हालांकि आग लगने के समय शोरूम में लोग मौजूद नहीं थे लेकिन आग के कारण एयरकंडीशन के कंप्रेशर में ब्लास्ट हो जाने से भवन के ऊपरी हिस्से में रह रहे लोगों तक अचानक आग की लपटे पहुंचने लगी।डिसास्टर रेस्पॉन्स फोर्स(DRF)और स्थानीय पुलिस ने मोर्चा संभाला और आग में फंसे लोगों का रेस्क्यू करना शुरू किया।लेकिन तब तक काफी दर हो चुकी थी। इस दौरान धुंए से दम घुटने के कारण कई लोगों की जान जा चुकी थी।
घायलों को पास के उस्मानिया जेनरल हॉस्पिटल रवाना किया गया।रास्ते में ही कई लोगों ने दम घुटने के कारण दम तोड़ दिया। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड(PM‘s National Relief Fund) से सभी मृतकों के परिजन को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रूपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी ने भी घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।उन्होंने अधिकारियों को मृतकों के परिजन और घायलों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं।