
देवघर उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई है कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार बढ़ती गर्मी को देखते हुए जिले के सभी विद्यालयों के समय सारणी में बदलाव का निर्देश दिया गया है.
जिले में लगातार बढ़ती गर्मी एवं लू को ध्यान में रखते हुए जिले में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त / गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं निजी विद्यालयों में कक्षा KG से 08 तक की कक्षाएँ सुबह 7.00 बजे से 11.30 बजे तक एवं कक्षा 09 से 12 की कक्षाएँ सुबह 7.00 बजे से 12.00 बजे तक संचालित करने का निर्देश जारी किया गया है.साथ ही बढ़ती गर्मी और हीट वेव को देखते हुए इस अवधि में खेलकूद एवं अन्य शारीरिक गतिविधियाँ धूप में संचालित नहीं करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं.विभाग के निर्णय से स्कूली बच्चों सहित अविभावकों ने राहत की सांस ली है.