

अयोध्या नगर निगम ने एक प्रस्ताव पारित कर अयोध्या के राम मंदिर तक पहुंचने वाले 13 किलोमीटर लंबे राम पथ के किनारे सभी मांस और मदिरा की दुकानें बंद करने का निर्णय लिया है. फिलहाल इस पथ पर तकरीबन 9 मांस और 13 शराब की दुकानें संचालित होती हैं. राम पथ की पवित्रता और इसके धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. उधर निगम के इस निर्णय से प्रभावित दुकानदारों ने उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग नगर निगम से की है.
गौरतलब है कि लगभग एक वर्ष पहले आयोध्य में विकसित किया गया 13 किलो मीटर लंबा यह पथ सादात गंज से शुरू होकर लता मंगेशकर चौक तक जाता है. यह अयोध्या के पवित्र राम मदिर परिसर तक पहुंचने वाले राम जन्मभूमि पथ से मिलता है जो आगे चल कर श्रृंगार घाट और हनुमान गढ़ी तक जाने वाले भक्ति पथ को भी जोड़ता है. निगम के अनुसार ऐसे महत्वपूर्ण पथ की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. इतना ही नहीं निगम ने अयोध्या धाम क्षेत्र में सिगरेट, बीड़ी, गुटका सहित सभी तरह के अंतर्वस्त्र के विज्ञापन पर भी रोक लगाने का प्रस्ताव पारित किया है. निगम के इस निर्णय से इस क्षेत्र में वर्षों से अपनी आजीविका चला रहे व्यवसायियों के सामने असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इन व्यवसायियों के संगठन ने सरकार से इनके लिए वैकल्पिक कोई व्यवस्था करने की गुहार लगाई है.