

राजकीय श्रावणी मेला, 2025 की तैयारियों को लेकर देवघर उपायुक्त विशाल सागर ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर मेला क्षेत्र सहित रुटलाइन का स्थल भ्रमण और निरीक्षण किया।गौरतलब है कि इस वर्ष श्रावणी मेला 11 जुलाई से 9 अगस्त तक लगने वाला है।

इस दौरान उपायुक्त ने बाघमारा बस स्टैंड, कोठिया टेंट सिटी निर्माण स्थल, परित्राण, दुम्मा बॉर्डर, कांवरिया पथ का निरीक्षण करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर की जाने वाली विभिन्न तैयारियों का जायजा लिया।
इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने बाघमारा बस स्टैंड के पश्चात कोठिया में श्रद्धालुओं के आवासन हेतु बनाए जाने वाले टेंट सिटी में सुविधा एवम् सुरक्षा के साथ हाइजीन और वेंटिलेशन पर विशेष रूप से ध्यान रखने का निर्देश पर्यटन विभाग के अधिकारियों को दिया। साथ ही टेंट सिटी से शौचालय की निश्चित दूरी के अलावा विद्युत व्यवस्था ,विद्युत आपूर्ति के अलावा विद्युत संचरण की सुरक्षा को लेकर भी संबंधित कार्यपालक अभियंता को आवश्यक और उचित दिशा निर्देश दिया ताकि साल दर साल श्रद्धालुओं को और भी बेहतर सुविधा टेंट सिटी में मिल सके।इस क्रम में उपायुक्त ने परित्राण मेडिकल कॉलेज के समीप वाहन पड़ाव स्थल पर बेरिकेडिंग, महिला और पुरुष हेतु अलग-अलग शौचालय, स्नानगृह की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। मेला के दौरान स्वास्थ्य कैम्प, साउंड सिस्टम, साफ-सफाई और बैनर-पोस्टर के माध्यम से आवश्यक जानकारी को प्रदर्शित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त विशाल सागर द्वारा कांवरिया पथ स्थित बिहार – झारखंड के दुम्मा बॉर्डर से पैदल निरीक्षण करते हुए महीन बालू बिछाव, बिजली के तारों को ऊपर व दुरुस्त करने के अलावा चापाकलों के आसपास सफाई और अतिक्रमण हटाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए कांवरिया पथ में श्रद्धालुओं की सुविधा अनुरूप कार्यों को दुरुस्त करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया।साथ हीं उपायुक्त ने पूरे कांवरिया रूटलाईन में बालू बिछाव पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया।सॉफ्ट और मेहिन बालू का हीं प्रयोग पूरे रूटलाईन में करने का निदेश संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया ताकि पैदल आने वाले श्रद्धालुओं को ज्यादा कठिनाईयों का सामना न करना पड़े।इसके अलावे पैदल निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कांवरिया पथ में बनाये जाने वाले प्रशासनिक शिविर, ओपी, स्वास्थ्य केन्द्र, विद्युत व्यवस्था, सूचना-सह-सहायता केन्द्र, होल्डिंग प्वाइंट, शौचालय, स्नानागर, इंद्र वर्षा के अलावा कांवरिया पथ के किनारे एवं गाँव के बाहर पथों की विशेष साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया।उपायुक्त ने कांवरिया पथ में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था, शौचालयों की साफ-सफाई के अलावा नलों से निकलने वाले पानी पथों पर जहां-तहां न बहे इसका भी पूरा ख्याल रखने का कार्यपालक अभियन्ता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल को निर्देश दिया।इसके अलावे गर्मी को देखते हुए उपायुक्त ने कार्यपालक अभियन्ता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, देवघर और नगर निगम के अधिकारियों को निदेशित किया कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में पेयजल और शौचालय की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ चौबीसों घंटे मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया ताकि कांवरिया पथ एवं रूटलाईन में पेयजल आपूर्ति की समस्या किसी भी सूरत में उत्पन्न न हो। साथ ही उपायुक्त ने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु दुम्मा से खिजुड़िया मोड़ शेड, सरकारी भवन, शौचालय, वन विभाग के शेड, भवन प्रमंडल के भवनों का हो रहे अतिक्रमण के अलावा कावड़िया पथ में हो रहे अवैध निर्माण को अगले आदेश तक पूरी तरह से निषेध करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर को दिया।

इसके अलावा उपायुक्त विशाल सागर ने शिवगंगा सरोवर और आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई और कचड़ा उठाव पर विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश नगर निगम को दिया।साथ ही इंट्रीग्रेटेड मेला कंट्रोल रूम (IMCR) में किये जाने वाले विभिन्न कार्यों को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने क्यू-कॉम्पलैक्स की सुविधाओं को दुरुस्त करने के साथ फुट ओवरब्रिज की मरम्मती, रंगाई और सफाई के अलावा मनसिंघी,नेहरू पार्क, शिवराम झा चौक में किए जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों और कार्यपालक अभियंता को आवश्यक निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के साथ सभी संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।