
पूर्व रेलवे द्वारा जानकारी दी गई है कि कुछ अपरिहार्य कारणों से निम्नलिखित मेमू स्पेशल ट्रेनें का परिचालन रद्द करने का निर्णय लिया गया है
- ट्रेन संख्या 03146/03145 देवघर-गोड्डा-देवघर मेमू स्पेशल (दैनिक)
- ट्रेन संख्या 03147/03148 देवघर-भागलपुर-देवघर मेमू स्पेशल (दैनिक)
ये ट्रेनें 14.05.2025 (बुधवार) से अगली सूचना जारी होने तक रद्द रहेंगी।
इन ट्रेनों के परिचालन से स्थानीय यात्रियों को काफी सुविधा मिल रही थी।खास कर यात्री बसों पर लोगों की निर्भरता बहुत कम हो गई थी। लोगों द्वारा जल्द इन ट्रेनों के परिचालन की उम्मीद रेलवे से की जा रही है। हालांकि रेलवे द्वारा इससे होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया गया है।