
Amritsar: Golden Temple illuminated on the occasion of birth anniversary of the third guru of Sikhs Guru Amar Das, in Amritsar, Sunday, May 11, 2025. (PTI Photo/Shiva Sharma)(PTI05_11_2025_000234A)
जब भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और POK के नों ठिकानों पर हमला किया गया था तो जबाब में पाकिस्तानी सेना ने 7 और 8 मई की रात ड्रोन और मिसाइल्स से अमृतसर के गोल्डन टेंपल को निशाना बना कर हमला किया था।लेकिन भारतीय सेना को इसका अंदेशा पहले ही हो गया था लिहाज़ा पाकिस्तान के सभी हमले को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। भारतीय सेना के मेजर जनरल कार्तिक सी शेषाद्रि ने सोमवार को यह जानकारी साझा की है।
मेजर शेषाद्रि ने कहा कि 8 मई के अहले सुबह अंधेरे का फायदा उठाते हुए पाकिस्तानी सेना ने मानव रहित वैपन मुख्यतया ड्रोन और लोंग रेंज मिसाइल्स के जरिए भारी हवाई हमले किए लेकिन भारतीय सेना की तैयारी के सामने उनकी एक नहीं चली।मेजर शेषाद्रि ने कहा कि उनके सारे हमले भारतीय सेना ने नाकाम कर दिए और हमने गोल्डन टेंपल पर एक खरोंच भी नहीं आने दिया।