
धनबाद के सांसद टुल्लू महतो के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जांच के लिए दायर जनहित याचिका पर सुनवाई झारखंड हाई कोर्ट में शुरू हुई। न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद और न्यायमूर्ति राजेश कुमार की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई की।गौरतलब है कि प्रार्थी सोमनाथ चटर्जी द्वारा झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर सांसद टुल्लू महतो पर आय से अधिक अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया गया है। प्रार्थी की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरीय वकील प्रशांत भूषण ने बहस की। प्रार्थी द्वारा मामले में कुछ समय देने का आग्रह कोर्ट से किया गया जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने विस्तृत सुनवाई के लिए 16 जून की तिथि मुकर्रर की है।