
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने वाले दो लोगों को अमृतसर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन पर भारत के महत्वपूर्ण मिलिट्री संस्थानों के अति संवेदनशील सूचनाएं पाकिस्तान को लीक करने के आरोप हैं. आईएसआई को सूचनाएं पहुंचने वाले इन लोगों की पहचान पलक शेर मसीह और सूरज मसीह के रूप में की गई है. दोनों दैनिक मजदूरी पर काम करने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन भी बरामद की है जिसमें आर्मी के मूवमेंट संबंधी इमेज,मिलिट्री कैंटोनमेंट और एयर फोर्स बेस के संबंध में कई संवेदनशील जानकारियां उपलब्ध हैं. पुलिस के अनुसार दोनों को इन महत्वपूर्ण सूचनाएं लीक करने के लिए दस हजार रूपए भी दिए गए थे. मामले में चौंकाने वाली जानकारी मिली है कि ये दोनों अमृतसर सेंट्रल जेल में बंद एक अपराधी हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू उर्फ हैप्पी के लगातार संपर्क में थे.सूत्रों के अनुसार इनके द्वारा सेना के कुछ संवेदनशील ठिकानों की जानकारी पाकिस्तानी हैंडलर्स से साझा की गई है.मोबाइल से इनके और भी सहयोगियों की जानकारी निकालने की कोशिश की जा रही है. मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस अमृतसर जेल से ऑपरेट कर रहे हरप्रीत सिंह को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है.पुलिस द्वारा स्पाईंग के लिए ऑफिशियल सिक्रेट एक्ट और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तहकीकात की जा रही है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस गिरफ्तारी को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.