
पाकिस्तान में कुछ लोगों को देश से जुड़ी कई संवेदनशील सूचनाएं भेजने के आरोप में हरियाणा के पानीपत से एक 24 वर्षीय युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।नौमान इलाही नाम का यह युवक उत्तर प्रदेश के कैराना स्थित शामली का रहने वाला है और हरियाणा के पानीपत में एक कम्बल बनाने वाली फैक्ट्री में बतौर सुरक्षा गार्ड तैनात था।पुलिस को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर इलाही को गिरफ्तार किया गया है। प्रथमदृष्टया पूछताछ में इसके पाकिस्तान में कुछ संदिग्ध लोगों के संपर्क में होने और उनके साथ संवेदनशील जानकारियां साझा करने के सबूत मिले है।पुलिस फिलहाल गहराई से इसकी तहकीकात कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इलाही इससे पहले पाकिस्तान भी गया था जहां इसके कुछ रिश्तेदार भी रहते हैं।