
जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय राइफल्स के एक जवान द्वारा पहलगांव हमले पर विवादास्पद वीडियो जारी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज किया गया है।बताया जा रहा है कि यह सैनिक इस वर्ष मार्च से ही लापता है। वीडियो में उसके द्वारा आरोप लगाया गया है कि पहलगांव हमले में देश के ही लोगों का हाथ है।PIB द्वारा जानकारी दी गई है कि दिल्हेर मुश्ताक नाम का यह सैनिक 29 राष्ट्रीय राइफल्स का जवान है और मार्च से ही अपने ड्यूटी से लापता है। तब से यह अपने परिवार के संपर्क में भी नहीं है। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा स्थित त्राल का रहने वाला यह सैनिक पिछले साल दिसंबर में जब छुट्टी पर अपने घर आया था तब मिलिटेंट द्वारा फायरिंग में घायल हो गया था।पुलिस द्वारा भारतीय न्याय संहिता की धारा 197 (D)और 152 के तहत गंदेरबाल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।